नई दिल्ली। सेल्फी के चक्कर में लोग अक्सर जिंदगी से मजाक कर बैठते हैं जिसका अंजाम बेहद गंभीर होता है। कोयंबटूर के के बाहरी इलाके सुलूर में तेजी से गुजरती हुई मालगाड़ी के पास से सेल्फी लेने की कोशिश में एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच झूल रहा है।
मुथुकौंडमपाल्यम के निकट सेल्फी लेने की कोशिश में दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए,दोनों शहर के एक निजी कॉलेज में बी-कॉम प्रथम वर्ष के छात्र हैं। पुलिस ने बताया कि मुथुकौंडमपाल्यम के निकट सेल्फी लेने की कोशिश में दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से उदयमपाल्यम निवासी सुजीत (18 ) की अस्पताल में मौत हो गई। पल्लाडम निवासी सतीश कुमार की हालत गम्भीर बताई जाती है, जबकि उसके साथी पल्लाडम निवासी सतीश कुमार की हालत गम्भीर बताई जाती है। दोनों शहर के एक निजी कॉलेज में बी-कॉम प्रथम वर्ष के छात्र हैं।
मालगाड़ी के आने की आवाज सुनकर दोनों पटरी के पास दौड़े और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे आसपास के लोगों ने बताया कि मालगाड़ी के आने की आवाज सुनकर दोनों पटरी के पास दौड़े और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे। इसी बीच तेज गति से आई ट्रेन से टकराकर दोनों गिर पड़े।
लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया,सतीश कुमार का इलाज किया जा रहा है,वह जिंदगी व मौत के बीच झूल रहा है।
आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। गम्भीर रूप से घायल सुजीत को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। सतीश कुमार का इलाज किया जा रहा है,वह जिंदगी व मौत के बीच झूल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।