नई दिल्ली। केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ से राज्य का बुरा हाल है। हाजारों लोग बेघर हो गए हैं। हालांकि सरकार की ओर से यहां लगातार राहत कार्य चलाया जा रहा है। वहींं, कोच्चि जिले में सिख समुदाय भोजन बना कर राहत शिविरों में मौजूद लोगों को पहुंचा रहे हैं। सिख समुदाय के प्रमुख ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हमने 1000 से अधिक लोगों को भोजन दिया है।