नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद गुलमर्ग बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है, जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, गुलमर्ग में सड़कों से बर्फ को हटाने का काम जारी है। वहीं जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी भारी बर्फबारी के चलते बंद कर दिया गया है। राजमार्ग पर कई ट्रक और वाहन फंसे हुए हैं।