जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ पुलिस की बर्बरता के खिलाफ सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी में हंगामा होना शुरू हो गया। फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस के छात्रों ने कैंपस में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कैंपस बिल्डिंग में घुस रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्कामुक्की भी देखने को मिली।
आपको बता दें कि प्रशासन ने पहले ही यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस की तैनाती करा दी थी। सुबह से ही पुलिस के जवान कैंपस में तैनात थे।