नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल दलितों के खिलाफ अत्याचार और सांप्रदायिक सौहार्द्र को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजघाट पर उपवास कर रहे हैं। लेकिन उनके उपवास स्थल पर पहुंचने पहले एक बड़ा विवाद हो गया। कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को वहां से वापस भेज दिया गया है. टाइटलर स्टेज पर बैठे अन्य कांग्रेस नेता से खुश होकर बात कर रहे हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद वहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पहुंचते हैं और उन्हें और सज्जन कुमार को मंच से उतरने के लिए कहते हैं. मंच से उतरकर जगदीश टाइटलर भीड़ में पीछे जाकर बैठ जाते हैं।
चेहरे पर दिखी मायूसी
पीछे बैठे टाइटलर के चेहरे पर मायूसी को साफ तौर पर देखा जा सकता है। आपको बता दें कि जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार 1984 में हुए सिख दंगों के आरोपी हैं. लेकिन जब इस बारे में जगदीश टाइटलर से पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मुझ पर कोई केस नहीं है। उन्होंने कहा कि जब इस मामले में कोई एफआईआर ही नहीं है तो केस को लेकर सवाल ही पैद नहीं होता।