नई दिल्ली। अपने अनोखे बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने एक और दिव्य ज्ञान दिया है। मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बत्तख जब पानी में तैरती है तो उससे ऑटोमेटिकली पानी में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ जाता है। इतना ही नहीं बिप्लब देब ने कहा कि वो ये चाहते हैं कि सभी गांववालों को बत्तख बांटी जाए, क्योंकि बत्तख की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और इसके अलावा भी बत्तख को पालने के कई फायदे हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सीएम ने कहा कि उनकी ये योजना है कि झील के किनारे रहने वाले मछली पालक किसानों को 50 हजार बत्तख बांटी जाएं। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट स्पॉट के पास भी सफेद बत्तख बांटने की योजना है ताकि वहां की प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था अच्छी हो सके।