नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘वायु’ की वजह से गुजरात में हाई अलर्ट जारी किया है। हालांकि दिशा बदलने के कारण चक्रवात अब गुजरात तट से नहीं टकराएगा। लेकिन तटीय इलाकों में चक्रवात का साफ असर दिखाई दे रहा है। वलसाड जिले के पर्यटन स्थल तिथल बीच पर समुन्दर में 20 फीट ऊंची लहरों ने डराया सबको। अशांत समुद्र के रौद्र रूप ने प्रशासन को भी किया परेशान। लहरों के विकराल रूप और मौसम का मजा लेने के लिए समुद्र तट पर आए लोगों को हटाया पुलिस ने। तमाम तरह की सूचनाएं और अलर्ट जारी होने के बावजूद लोग जोखिम उठाने से बाज नहीं आ रहे।