नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कटक में मंगलवार देर शाम जगतपुर के पास सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस मामले में मेरी संवेदना पीडि़त परिवार के साथ है। बता दें कि मंगलवार देर शाम को कटक में एक बस अनियंत्रित होकर महानदी में गिर गई। इस बस में 30 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम ने हादसे में घायल हुए लोगों का मुफ्त इलाज किए जाने के निर्देश दिए हैं।