नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कार पलटा खाती हुई डिवाडर से जा टकराई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि देखने वालों की चीख निकल गई। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि कार में सवार लोगों को खरोंच तक नहीं आई, जबकि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दरअसल, यह घटना रविवार को है। यहां सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना की वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कार पलट कर दूर तक घिसटते हुए गई और डिवाइडर से टकरा गई। सोशल मीडिया पर कार दुर्घटना का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।