नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के शिवमोगा में स्थानीय प्रशासन ने मौसम का पूर्वानुमान लगाते हुए एक विशेष शेड का निर्माण किया है। इस शेड का लाभ चुनाव आयोग की टीम को मिलेगा। स्थानीय प्रशासन ने इस शेड का निर्माण शिवमोगा में चुनाव के दौरान दोपहर के समय में ह्यूमिडिटी, उच्च तापमान, शाम को बारिश और बिजली गिरने की संभावनाओं के मद्देनजर किया है। जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान चौबीसों घंटे काम करने वाले कर्मचारी इस शेड में ठहर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर कर्मचारी शेड के अंदर आराम भी कर सकते हैं।