20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

WEST BENGAL TIRANGA 2023–सिर चढक़र बोला देशभक्ति का जुनून

मिनी राजस्थान में तिरंगे की बिक्री चरम पर, इस साल हर घर तिरंगा अभियानलोगों में तिरंगा फहराने के प्रति खासा उत्साह  

Google source verification

BENGAL TIRANGA 2023-कोलकाता। स्वतंत्रता दिवस में मात्र एक सप्ताह का समय बचा है जबकि उससे पहले ही मिनी राजस्थान बड़ाबाजार में तिरंगे की बिक्री चरम पर पहुंच गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष हर घर तिरंगा अभियान आयोजन के कारण देशभक्ति का जज्बा लिए लोगों में तिरंगा फहराने के प्रति खासा उत्साह और जुनून है। महात्मा गांधी रोड, खेनग्रा पट्टी आदि जगहों सहित पूरे बडाबाजार में सोमवार को तिरंगे की दुकानों पर भीड़ रही।
—–

बरसात के बावजूद उत्साह

—-
महानगर में सोमवार को बरसात के बावजूद लोगों में तिरंगे की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह नजर आया। बड़ाबाजार में झंडा विक्रेता ऋषि अग्रवाल ने बताया कि अभी एक हफ्ते का समय है और इस दौरान बाजार पूरे चरम पर रहेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल दूसरे राज्यों से मिले आर्डर की आपूर्ति की जा रही है। अग्रवाल ने पोस्ट ऑफिस में हो रही झंडों की बिक्री पर कहा कि इससे बाजार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। तिरंगा खरीदने वालों की तादाद ज्यादा है, वे कहीं से भी ले सकते हैं लेकिन बाजार में वेरायटी मिलेगी। एक अन्य झंडा विक्रेता ने बताया कि देशभक्ति का नशा लोगों के सर चढक़र बोल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए हर घर तिरंगा अभियान से इस बाजार में उछाल आया है।

70 की पगड़ी, 20 का तिरंगा

अग्रवाल ने बताया कि तिरंगे की शुरुआत 20 रुपये से होती है जबकि अधिकतम मूल्य की कोई सीमा नहीं है। लोग अपने अपने पसंद और साइज के हिसाब से खरीददारी करते है। वहीं तिरंगे में रंगी पगड़ी भी लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। 70 रुपये से लेकर लगभग 200 रुपये तक की पगड़ी बाजार में उपलब्ध है। सूरत से कोलकाता में तिरंगे की खरीददारी करने आए व्यवसायी राहुल धानुका ने बताया स्वतंत्रता दिवस के लिए लगभग 01 लाख रुपए की खरीददारी की है। उन्होंने बताया कि यहां के बने झंडों की अलग खासियत है साथ ही कोस्ट इफेक्ट भी है।


राजस्थान से 25 हजार तिरंगे खरीदने कोलकाता आए

—-
आने जाने का भाड़ा और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लगने के बावजूद किफायती होता है। राजस्थान के रतनगढ़ से 25 हजार तिरंगे खरीदने कोलकाता आये दानाराम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर वहां लोगों को मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां जितने पैसे में झंडे खरीदे उतने पैसों में वहां झंडों की आधी मात्रा रहती।