BENGAL JAIN SAMAJ 2023 कोलकाता. दिगम्बर जैन समाज के दसलक्षण महापर्व के तहत शुक्रवार को बड़ाबाजार के ओसवाल भवन में पारणा महोत्सव मनाया गया। श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ के सुरक्षा मंत्री सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि क्षमावाणी के साथ समापन शनिवार दोपहर बड़ा मन्दिर में पूजन होने के बाद होगा। हालांकि कुछ मन्दिरों में पूजन सुबह के समय होगा। उन्होंने बताया कि महावीर युवा मण्डल हावड़ा की ओर से सामूहिक पारणा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कुल 56 व्रतधारी महिलाएं शामिल रही। इसके पहले बड़ाबाजार स्थित श्री दिगंबर जैन बड़ा मन्दिर से सुबह दसलक्षण व्रतधारियों की अभिनंदन शोभायात्रा निकाली गई जिसमे व्रतधारी बग्गी पर विराजमान हुए।
—-
शोभायात्रा का अभिनंदन-सम्मान
नलिनी सेठ रोड, कलाकार स्ट्रीट, मालापाड़ा से होती हुई शोभायात्रा सर हरीराम गोयनका स्ट्रीट पहुंची। इस दौरान जैन युवा संगठन, पुष्पांजलि, अरिहंत मण्डल, दीप शिखा, जीवन ज्योति सहित कई संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा का अभिनंदन और सम्मान किया गया। जैन युवा संगठन के मंच पर व्रतधारियों के सम्मान में अंजू सेठी और संतोष धगडा ने भजन प्रस्तुत किए। मंच संचालन अशोक सेठी और मुकेश धगडा ने किया तथा लॉर्ड पारसनाथ फाउंडेशन के सहयोग से मंच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे हमारी सहयोगी संस्थाओं मे प्रमुख रूप से सहयोगी संस्था रही अनुप्रेक्छा , अनुश्रुति और दीपसिखा महिला मंडल । कार्यक्रम मे मौजूद संस्था के संरक्षक कैलाश चंद बड़जात्या , नवनीत बज चेयरमैन , रोहित छाबड़ा अध्यक्ष , चंदन काला महा मंत्री , विशाल बड़जात्या कार्यकारी अध्यक्ष , सैलेष बड़जात्या उपाध्यक्ष , दीपक दगड़ा सह मंत्री के संग संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे।
—-
ये रहे सक्रिय
शोभायात्रा की समाप्ति पर व्रतधारियों का पारणा उत्सव ओसवाल भवन मे महावीर युवा मंडल द्वारा किया गया। शोभायात्रा को सफल बनाने में संस्था के सभापति संतोष सेठी, सचिव सुशील जैन, आनंदी लाल गंगवाल, अशोक पांड्या, सत्येंद् गोधा, प्रकाश पांड्या, सुरेंद्र पाटनी, ललित लूहाडिया, सुरेश पाटनी, दिलीप बोहरा आदि सक्रिय रहे।जैन धर्म के सबसे बड़े पर्व दसलक्षण पर्व के समापन पर १० दिनो तक निराहार रहकर जिन्होंने व्रत का पालन किया है उनकी अभिनंदन शोभायात्रा गत 35 वर्षो से जैन युवा संगठन द्वारा निकाली जा रही है। इस शोभायात्रा मे पूरे रास्ते समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनका अभिनंदन और उनका सम्मान किया जाता हैं।