21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

WEST BENGAL NARAYAN SEWA 2023-नर सेवा ही नारायण सेवा

नर सेवा ही नारायण सेवा है। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की कुआं प्यासे के पास योजना के तहत पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दिव्यांगों के लिए पहला आर्टिफिशियल लिम्ब माप शिविर 26 नवंबर को विधान गार्डन में आयोजित होगा।

Google source verification

नर सेवा ही नारायण सेवा है। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की कुआं प्यासे के पास योजना के तहत प्रदेश में दिव्यांगों के लिए पहला आर्टिफिशियल लिम्ब माप शिविर 26 नवंबर को विधान गार्डन में आयोजित होगा। संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी भगवान प्रसाद गौड़ ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी। संस्थान की ओर से नि:शुल्क नारायण आर्टिफीशियल लिम्ब मैजरमेंट शिविर विधान गार्डन बैंक्वेट -2, 11, कैनाल सर्कुलर रोड में 26 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। गौड़ ने बताया कि ऐसे लोग जो किसी हादसे में अपना हाथ-पैर खो देने से अंगविहिन हो गए है उन्हें दिव्यांगता की दुखभरी जिन्दगी से निकालने के लिए संस्थान निस्वार्थ भाव से जुटा है। संस्थान गत 38 वर्षों से दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत है। नारायण सेवा संस्थान द्वारा रविवार 26 नवंबर को सड़क दुर्घटनाओं के कारण अपने अंग खोने वाले लोगों को मुफ्त अंग प्रत्यारोपण प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस उद्देश्य से बंगाल के लगभग 2,000 लोगों को यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त प्रदान करने के लिए एक निशुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया है। परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती शिविर को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

1500 से अधिक रजिस्ट्रेशन

शिविर के लिए 1500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि संस्थान के अनुभवी विशेषज्ञ ओर्थोटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक डॉक्टर्स टीम द्वारा शिविर में सेवा दी जाएगी। संस्थान द्वारा बनाए जा रहे उच्च गुणवत्ता युक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ आर्टिफिशियल लिम्ब के लिए व्यवस्थित माप लिया जाएगा। दिव्यांगों को संस्थान लगभग एक माह बाद इनके मेजरमेन्ट के अनुसार मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित कर नि:शुल्क भेंट करेगा। उन्होंने कहा कि रोगियों को कैम्प स्थल पर नि:शुल्क भोजन वितरित किया जाएगा। इस दौरान शिविर प्रभारी जसवीर सिंह, शिविर संयोजक नरेंद्र सिंह और स्थानीय आश्रम प्रभारी प्रकाश नाथ मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत