हरिद्वार: पजंतलि योगपीठ द्वारा पजंतलि गुरुकुलम का उद्घाटन किया गया। योग गुरु रामदेव ने पतंजलि गुरुकुलम का शुभारंभ किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। मोहन भागवत ने स्वामी रामदेव द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण होना चाहिए और पतंजलि गुरुकुलम इसी दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। पतंजलि गुरुकुलम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मनुष्य का जन्म सर्वश्रेष्ठ है। वर्तमान में मनुष्य को मनुष्य बनाने वाला ज्ञान अति आवश्यक है। इस दौरान बाबा रामदेव ने भी वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया ।