नई दिल्ली। कनाडा में पश्तून काउंसिल पाक के खिलाफ हंगामे पर उतर आई है। दरअसल, पश्तून काउंसिल के सदस्यों ने पाकिस्तान कांसुलेट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये प्रदर्शन उन्होंने अपनी एकजुटता दिखाने के लिए किया है।
पश्तून काउंसिल के सदस्यों ने पाकिस्तान कंसुलेट से मांग है कि है, कि उनके पश्तून तहफूज मूवमेंट( पीटीएम) के कर्मचारियों को रिहा किया जाए। इसके साथ ही पश्तून काउंसिल के सदस्यों ने ” ये जो दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है” स्लोगल के साथ पाक के खिलाफ नारे भी लगाए। देखें वीडियो-