मॉस्को। रूस ने अंतरिक्ष में एक नया इतिहास रचा है। रूस ने गुरुवार को अंतरिक्ष में एक मानवरहित रॉकेट भेजा है। बड़ी बात यह है कि इस रॉकेट के साथ रूस ने इंसान जैसा दिखने वाला एक आदमकद रोबोट भी भेजा है। इस रोबोट का नाम ‘फेडोर’ है। फेडोर अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करेगा। इसके लिए ‘फेडोर’ पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र ( ISS ) में 10 दिन का प्रशिक्षण लेगा। बता दें कि अंतरिक्ष में भेजा गया रूस की ओर से यह पहला रोबोट है।