मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में रविवार को एक कार बम धमाके में करीब छह मारे गए और 15 लोग घायल हो गए। अधिकारिक सूत्रों केे अनुसार इस बम धमाके के निशाने पर सरकारी कार्यालय थे। सरकारी प्रवक्ता सलाह हुसैन उमर ने बताया कि मोगादिशू शहर में एक कार सरकारी कार्यालय की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान कार को रोकने के लिए कुछ जवान आगे आए, मगर वाहन की रफ्तार धीमी नहीं हुई और वह बैरीकैड से टकरा गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब पांच किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाके से आसपास की इमारते क्षतिग्रस्त हो गई।