नई दिल्ली। तेल अवीव में शुक्रवार को हजारों की तदाद में एकजुट हुए इजरायली प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग की। प्रर्दशनकारियों ने यह मांग उन पर पाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उठाई। बता दें कि पुलिस ने यह दावा किया था कि इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि प्रधानमंत्री ने एक बड़े बिजनेसमैन से महंगे तोहफे स्वीकार किए हैं। हालांकि पीएम नेतन्याहू ने इन सब आरोपों को आधारहीन बताया है। उन्होंने कहा कि जांच में उनके खिलाफ कुछ भी सामने नहीं आएगा।