लेबनान की राजधानी बेरूत इन दिनों हिंसा की आग में झुलस रही है। जानकारी के मुताबिक, लेबनान सरकार द्वारा लगाए वाट्स ऐप, फेसबुक मैसेंजर और एप्पल फेसटाइम जैसे एप के पर टैक्स है। इन ऐप्स से किए जाने वाले कॉल पर टैक्स के ऐलान के बाद पूरे देश में जमकर प्रदर्शन हो रहा है। हालांकि, सरकार ने प्रदर्शनकारियों के विरोध के आगे झुककर टैक्स लगाने का फैसला वापस तो ले लिया, लेकिन प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से अभी तक झड़पें जारी है।
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को सरकार ने करीब 14.50 भारतीय रुपये के टैक्स की घोषणा की थी। इस ऐलान के बाद ही पूरे देश में हंगामा मच गया। लोग फैसला लेने के बाद भी नाराज है। लोगों में आर्थिक संकट से निपटने में सरकार के तरीकों को लेकर काफी गुस्सा है। टैक्स वापस लिए जाने के फैसले के बाद भी अब लोग सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर कर रहे हैं। इस हंगामे का एक एयरियल वीडियो सामने आया है।