मुरादाबाद। शहर की कटघर थाना पुलिस ने आज पांच पांच हजार के ईनामी दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी दहशत जिले भर के बकरी पालने वालों में थी। ये आये दिन बकरा बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इसीलिए ही इन पर इनाम भी घोषित किया गया था। यही नहीं ये गिरोह पीतल की सिल्लियां भी लूट लेता था।