मुरादाबाद: शहर में आबकारी विभाग ने एक बार अवैध शराब के ठिकानों पर कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसमें आज टीम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कालोनी में ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही की। जिससे वहां हडकंप मच गया। इस दौरान आबकारी टीम ने भारी मात्रा में अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब नष्ट की और उन्हें बनानी वाली भट्टियां भी नष्ट कर दीं। आबकारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि टीम ने 18 सौ लीटर लहन नष्ट किया, साथ ही शराब की अवैध 80 भट्टियों को भी तोड़ा गया। टीम ने मौके से 400 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की। साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए। टीम ने मौके पर शराब बना रहे दो शराब माफिया को हिरासत मे लेकर उनकी दो बाइक जब्त की। इस पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार होता है।लेकिन छापों के बावजूद भी ये गोरखधंधा जारी है।