18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद

वीडियो: देखते ही देखते आग का गोला बन गयी एक्सपोर्ट फर्म

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

Google source verification

मुरादाबाद: शहर के कटघर थाना क्षेत्र में देर रात पंडित नगला स्थित राशिद एक्सपोर्ट फर्म में अचानक आग लग गयी। जिसमें लाखों का नुक्सान हो गया । करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शुरूआती जांच में शार्ट से सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। आग फर्म के पैकिंग वाले एरिया में लगी। आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड को अंदर घुसने के लिए खिड़की तोडनी पड़ी। फ़िलहाल इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल अधिकारीयों के मुताबिक दो घंटे लगे बुझाने में और तीन फायर ब्रिगेड कि गाडियां लग गयीं।

फैक्ट्री मालिक मंसूर राशिद के मुताबिक स्टाफ ने उन्हें आग लगने कि सूचना दी,जिस पर वे मौके पर पहुंचे। उनके मुताबिक जिस गोदाम में आग लगी है उसमें करीब आठ से दस लाख का माल भरा हुआ था जो जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गया है। जबकि पहले स्टाफ ने भी आग बुझाने कि कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू हो गयी थी।