मुरादाबाद। पिछले कुछ दिनों से देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंकों के एटीएम में कैश की किल्लत बढ़ गई है। जिससे आम आदमी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों से एटीएम में कैश की किल्लत को लेकर जब आवाज उठी तो हहाकार मच गया है। देश के कई राज्यों की तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बैंकों के एटीएम खाली हैं। करीब 60-70 फीसदी एटीएम में पैसा नहीं है और जहां पैसा है भी, वहां लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं और लोग परेशान हैं। ज्यादार एटीएम के बाहर ‘नो कैश’, ‘एटीएम बंद है’, ‘मशीन खराब है’ लिखीं तख्तियां लटकी हैं। वहीं एटीएम में पैसे नहीं होने पर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है।