महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बुधवार को मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने नागपुर के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है। नागपुर-सोनेगांव हवाई अड्डा क्षेत्र में 24 घंटे में 202 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश से कई नदियों-नालों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। हालात को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद रहे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर शहर और जिले की बारिश की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी, म्युनिसिपल कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर के साथ बात कर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पूरे नागपुर में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें स्टैंडबाय पर रखी गई हैं। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।