15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर

नहीं मिला इंसाफ तो एक पिता ने सदमे में तोड़ दिया दम

बेटे की मौत के बाद पिता ने भी तोड़ दिया दम

Google source verification

शामली. बेटे की हत्या के बाद न्याय को दर-दर भटक रहे पिता की भी सदमे में गुरुवार को मौत हो गई। परिजनों ने एक सप्ताह में न्याय नहीं मिलने पर सीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी हैं। अब पिता की भी मौत हो जाने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं।

 

दरअसल, करीब 1 माह पूर्व जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला खैल निवासी मकसूद का 19 वर्षीय पुत्र शाहनवाज कैराना कोतवाली के दभेड़ी खुर्द में मां के पास गया हुआ था। आरोप है कि इसी बीच शाहनवाज को दभेड़ी खुर्द के ही आरिफ, आसिफ, वकील और शाहदीन यमुना नदी पर नहाने के लिए ले गए। इसी दौरान शाहनवाज की यमुना में डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इसके बाद पांच जुलाई को मृतक के भाई फहमीद ने चारों लोगों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए एसपी दिनेश कुमार से पीएम कराने की मांग की थी। एसपी के आदेश पर कैराना पुलिस और नायब तहसीलदार ने शव कब्र से निकाल पीएम के लिए भेज दिया था। इसके बाद बिसरा जांच के लिए आगरा फॉरेंसिक लैब भेज दिया। पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जबकि मृतक का पिता और भाई लगातार शाहनवाज की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रदेश के डीजीपी तक से शिकायत कर न्याय गुहार लगा चुके हैं। इसी बीच बेटे की मौत पर पुलिस से न्याय न मिलने से आहत शहजाद के पिता मकसूद की भी सदमे में मौत हो गई।