नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के निर्देश पर पिछले दो माह से भी अधिक समय से काली नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए कार्य चल रहा है। इसके तहत काली नदी के दोनों और लगभग 60 किलोमीटर लंबा तटबंध और रास्ता बनाया गया है। साथ ही गांव के प्रदूषित पानी को काली नदी में जाने से रोकने के लिए एक तालाब बनाया गया है और सामुदायिक शौचालय भी निर्मित की कराए जा रहे हैं। 234 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक नए एसटीपी प्लांट का शिलान्यास भी केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने पिछले दिनों किया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अब काली नदी के तट पर बने एसटीपी प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भूमिया प्वाइंट पर चल रही साफ सफाई के कार्य को देखा और इस कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ स्थानीय निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट और एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।