मुजफ्फरनगर. देश में एक साथ तीन तलाक के मामले को गैरकानूनी घोषित होने और ऐसा करने पर सजा का प्रावधान होने के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। मुज़फ्फरनगर जिले में विदेश रह रहे एक पति ने पहले अपनी पत्नी को मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर एक साथ तीन तलाक दे दिया। इसके बाद घर लौटने पर उसने जबरन पत्नी से शारीरिक संबंध भी बाद जब युवती गर्भवती हो गयी तो मौलवी से फतवा लेकर आरोपी पति ने अपने भाई के साथ पीड़िता को हलाला का दबाव बनाने लगा। जब महिला ने हलाला करने का विरोध किया तो आरोपी पति ने अपनी पत्नी को बेल्ट से पीटकर न सिर्फ पीड़िता को शारीरिक यातनाएं दी, बल्कि उसे उस राह पर खड़ा कर दिया है, जहां वो अपने पति के बच्चे की मां तो बनने वाली है। मगर उसे अब अपने बच्चे को उसके पिता का नाम देने के लिए अपने पति के भाई से निकाह कर जिस्मानी संबंध बनाने होंगे।