– 8 दिनों से रुका हुआ था, शाम को किराया लेने कार्मिक को भेजा तो लगा पता
मेड़ता सिटी. शहर के गांधी चौक-रेलवे फाटक संख्या सी-13 के सामने स्थित सार्वजनिक हिंदू धर्मशाला के एक कमरे में झालामंडी के बुजुर्ग ने पंखे पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन का किराया लेने जब मैनेजर ने युवक को भेजा तो आत्महत्या का पता चला। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर परिजनों को सूचना दी।
जानकारी अनुसार, जोधपुर जिले के झालामंडी निवासी श्रीनिवास शर्मा (50) ने 26 नवंबर को रेलवे फाटक संख्या सी-13 के सामने सार्वजनिक हिंदू धर्मशाला में एक कमरा किराया पर लिया। श्रीनिवास मीरा एवं चारभुजा मंदिर के दर्शन करने का हवाला देकर धर्मशाला के कमरा नंबर 32 में रुका हुआ था। जिसने अज्ञात परिस्थितियों में कमरे के पंखे पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब धर्मशाला का कार्मिक किराया लेने गया तो प्रौढ़ के आत्महत्या करने की सूचना मिली। धर्मशाला के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर थानाधिकारी धर्मेश दायमा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में भिजवाया। सार्वजनिक धर्मशाला में आत्महत्या की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग धर्मशाला के आसपास एकत्रित हो गए।
4 दिन का किराया जमा करवाया था
धर्मशाला के मैनेजर के अनुसार श्रीनिवास ने 26 से 30 नवंबर तक 4 दिन का 260 रुपए का किराया जमा करवा दिया था। उसका 2 दिनों का किराया और बाकी था। मैनेजर ने एकबारगी सुबह 9 बजे किराया लेने के लिए कार्मिक को भेजा तब ताला लगा हुआ था। फिर एक बार शाम को साढ़े 5 बजे भेजा तो कमरे में से बदबू आई।
इनका कहना…
“धर्मशाला में झालामंडी के एक व्यक्ति ने पंखे पर लटक कर सुसाइड कर लिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।’
– धर्मेश दायमा, थानाधिकारी, मेड़ता सिटी