25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

ओवरफ्लो हुए नाले के गंदे पानी ने बढ़ाई मुश्किल, बस्तियों में घुसा पानी

नागौर. शहर के भार्गव मोहल्ले के क्षेत्र से गुजरा नाला ओवरफ्लो होने से इसका पानी मुख्य मार्ग पर बहने लगा है। इससे क्षेत्रीय जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बताते हैं कि इस नाले के माध्यम से शहर की आधी से ज्यादा आबादी क्षेत्र का गंदा पानी दुलाया तक पहुंचता है। कुछ समय से नाला […]

Google source verification

नागौर. शहर के भार्गव मोहल्ले के क्षेत्र से गुजरा नाला ओवरफ्लो होने से इसका पानी मुख्य मार्ग पर बहने लगा है। इससे क्षेत्रीय जनता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बताते हैं कि इस नाले के माध्यम से शहर की आधी से ज्यादा आबादी क्षेत्र का गंदा पानी दुलाया तक पहुंचता है। कुछ समय से नाला जाम होने के कारण पानी की निकासी बिलकुल नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से अब नाले का गंदा पानी बाहर निकलकर बहने लगा है। इसके कारण पूरे क्षेत्र में न केवल दुर्गन्ध बनी रहती है, बल्कि आवागमन में भी यह खतरा बन गया है। क्षेत्र के हरिराम जाखड़ ने बताया कि नाले का गंदा पानी अब रिहायसी क्षेत्र में पहुंचने लगा है। गंदे पानी की वजह से इस पूरे क्षेत्र में न केवल रहना मुश्किल हो गया है, बल्कि भोजन तक करना दुश्वार हो गया है। इस संबंध में नगरपरिषद के आयुक्त को लिखित एवं मौखिक दोनो रूप से अवगत कराए जाने के बाद भी नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। नाले की सफाई यथासमय नहीं की गई तो फिर अब मानसून आने पर इस पूरे क्षेत्र में जलप्लावन सरीखे हालात बन जाएंगे।