No video available
नागौर. डिस्कॉम की ओर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार को सुबह छह बजे से लेकर 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। सहायक अभियंता तरुण कुमार खत्री ने बताया कि खत्रीपुरा, रोडवेज डिपो के पीछे, डेह रोड, महाराणा प्रताप कॉलोनी, न्यारों का मोहल्ला, धड़ा मोहल्ला, बाजरवाड़ा, सूफी साहब की दरगाह, लोहारपुरा, माही दरवाजा, बंशीवाला मंदिर, काठडिय़ा का चौक, राठौड़ी कुआं, सलेऊ चौराहा, बड़ली, करणी कॉलोनी, मेजर करीम नगर, मोहम्मदपुरा आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति तय समय तक बंद रहेगी।
अपना काम निपटा लें नहीं तो सुबह छह बजे से लेकर पांच घंटे तक बंद रहेगी बिजली
नागौर. डिस्कॉम की ओर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार को सुबह छह बजे से लेकर 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। सहायक अभियंता तरुण कुमार खत्री ने बताया कि खत्रीपुरा, रोडवेज डिपो के पीछे, डेह रोड, महाराणा प्रताप कॉलोनी, न्यारों का मोहल्ला, धड़ा मोहल्ला, बाजरवाड़ा, सूफी साहब की दरगाह, लोहारपुरा, माही दरवाजा, बंशीवाला मंदिर, काठडिय़ा का चौक, राठौड़ी कुआं, सलेऊ चौराहा, बड़ली, करणी कॉलोनी, मेजर करीम नगर, मोहम्मदपुरा आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति तय समय तक बंद रहेगी।