31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

चार दिनों के बाद होली, बाजारों का बदला रंग…VIDEO

नागौर. अब चार दिनों के बाद होली है। इसको लेकर बाजारों का रंग बदलने लगा है। दुकानों पर अब रंग-पिचकारियां सजने लगी है। इसमें गदर की हथोड़ा पिचकारी और कुल्हाड़ी पिचकारी विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।होली का पर्व नजदीक आने के साथ ही माहौल बदलने लगा है। फागोत्सव पर चल रहे […]

Google source verification

नागौर. अब चार दिनों के बाद होली है। इसको लेकर बाजारों का रंग बदलने लगा है। दुकानों पर अब रंग-पिचकारियां सजने लगी है। इसमें गदर की हथोड़ा पिचकारी और कुल्हाड़ी पिचकारी विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
होली का पर्व नजदीक आने के साथ ही माहौल बदलने लगा है। फागोत्सव पर चल रहे रंगों के बीच दुकानों पर रंगों एवं पिचकारियां सजी हुई हैं। लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए नए प्रकार की पिचकारियां आई हैं। इसमें गदर फिल्म की तर्ज पर हथोड़ा और कुल्हाड़ी पिचकारी विशेष रूप से है। दुकानों पर होली की विशेष टीशर्ट भी आई है। इसे विशेष रूप से होली खेलने को ध्यान में रखकर उसी डिजाइन में बनाया गया है। इसके अलावा मैजिक गन, विग, भूतों की माला, मैजिक तलवार, सायरन पिचकारी, शिवाजी का बिगुल, शिवजी का त्रिशूल, परशुराम का फरसा एवं मैजिक ग्लास भी दुकानों पर सजा हुआ है। नया दरवाजा स्थित दुकानदार चंद्रप्रकाश राकांवत से बातचीत हुई तो बताया कि बाजार में रंग तो वही है, लेकिन पिचकारियां जरूर नई डिजाइन में युवाओं को ध्यान में रखकर इस बार बाजार में आई है। इसमें सायरन पिचकारी एवं हथौड़ा पिचकारी के साथ कुल्हाड़ी पिचकारी की ज्यादा मांग है। पिचकारियों की रेंज भी दस रुपए से लेकर 500 रुपए तक की है। इसमें ग्राहक अपने हिसाब से इनकी खरीदारी कर सकता है। इसको लेकर नया दरवाजा, अहिंसा सर्किल से सुगन सिंह सर्किल, किले की ढाल, शिवबाड़ी, गांधी चौक एवं सदर बाजार का रंग भी होली के रंग में रंगा नजर आया।
नागौर. होली के दिन नजदीक आने के साथ ही दुकानों पर सजने लगी पिचकारियां