नागौर जिले की खींवसर से विधानसभा में उप चुनाव में विधायक चुनने के बाद रेवंतराम डांगा मंगलवार को ट्रैक्टर से विधानसभा में शपथ लेने पहुंचे। शपथ के बाद वह विधानसभा के बाहर राजस्थान पत्रिका से रूबरू हुए। विधायक डांगा ने कहा कि खींवसर में गढ़ किसी का नहीं था। वे किसान कौम की मांग विधानसभा में दमदारी से रखेंगे।
पन्द्रह वर्ष से खींवसर में ठहरा हुआ विकास गति पकड़ेगा। यहां किसानों की फसल बीमा योजना का लाभ, अनाज की तुलाई, ढाणियों में पानी और बिजली आदि परेशानियां सरकार के सामने रखेंगे। इस बार जनता ने बदलाव का मन बनाया और बदलाव ले आए। लोग सरकार के साथ रहेंगे। इससे उन्हें सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। मैं हमेशा लोगों के बीच रहूंगा। खींवसर की सारी परेशानियां मुख्यमंत्रीजी के ध्यान में हैं। वे खींवसर को प्राथमिकता देंगे।