18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

खींवसर के विधायक रेवंतराम डांगा ट्रैक्टर से पहुंचे विधानसभा, सुनें विधायक की जुबानी…

नागौर जिले की खींवसर से विधानसभा में उप चुनाव में विधायक चुनने के बाद रेवंतराम डांगा मंगलवार को ट्रैक्टर से विधानसभा में शपथ लेने पहुंचे। शपथ के बाद वह विधानसभा के बाहर राजस्थान पत्रिका से रूबरू हुए।

Google source verification

नागौर जिले की खींवसर से विधानसभा में उप चुनाव में विधायक चुनने के बाद रेवंतराम डांगा मंगलवार को ट्रैक्टर से विधानसभा में शपथ लेने पहुंचे। शपथ के बाद वह विधानसभा के बाहर राजस्थान पत्रिका से रूबरू हुए। विधायक डांगा ने कहा कि खींवसर में गढ़ किसी का नहीं था। वे किसान कौम की मांग विधानसभा में दमदारी से रखेंगे।

पन्द्रह वर्ष से खींवसर में ठहरा हुआ विकास गति पकड़ेगा। यहां किसानों की फसल बीमा योजना का लाभ, अनाज की तुलाई, ढा​णियों में पानी और बिजली आदि परेशानियां सरकार के सामने रखेंगे। इस बार जनता ने बदलाव का मन बनाया और बदलाव ले आए। लोग सरकार के साथ रहेंगे। इससे उन्हें सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। मैं हमेशा लोगों के बीच रहूंगा। खींवसर की सारी परेशानियां मुख्यमंत्रीजी के ध्यान में हैं। वे खींवसर को प्राथमिकता देंगे।