21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

आंखों में मिर्ची डालकर ई मित्र संचालक से सवा 4 लाख की लूट

कुचेरा. नागौर जिले कुचेरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से सूर्यनगर, कंकेड़ी होते हुए राजोद जाने वाले मार्ग पर सोमवार रात साढ़े आठ बजे के करीब बुटाटी में बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र व ई मित्र चलाने वाले युवक से मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाश उसकी आखों में मिर्ची पाउडर डालकर करीब सवा 4 लाख रुपए लूट ले गए।

Google source verification

-पीडि़त बुटाटी में चलाता है बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र व ईमित्र
– बदमाशों ने पहले मोटरसाइकिल से पीछा किया, घर से थोड़ी दूरी पर आंखों में मिर्ची डाली

कुचेरा. नागौर जिले कुचेरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से सूर्यनगर, कंकेड़ी होते हुए राजोद जाने वाले मार्ग पर सोमवार रात साढ़े आठ बजे के करीब बुटाटी में बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र व ई मित्र चलाने वाले युवक से मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाश उसकी आखों में मिर्ची पाउडर डालकर करीब सवा 4 लाख रुपए लूट ले गए।

पुलिस के अनुसार राजोद ग्राम पंचायत के सूर्यनगर निवासी ओमप्रकाश विश्नोई ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह बुटाटी में बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र व ई मित्र चलाता है। सोमवार रात को हमेशा की तरह वह रात साढ़े आठ बजे के करीब काम पूरा करने के बाद घर लौट रहा था। बुटाटी से बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के लिंक रोड़ पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक उसका पीछा करने लगे। वह कंकेड़ी धाम जाने वाली सड़क पर मुड़कर थोड़ी दूर गया। अचानक बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल उसके आगे लगा दी और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। अनियंत्रित होकर वह मोटरसाइकिल सहित गिर पड़ा। इसी बीच बदमाश उसका बैग छीनने लगे। उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू दिखाया और उसका रुपयों से भरा बैग लूट ले गए। ओमप्रकाश ने बताया कि उसके बैग में करीब सवा 4 लाख रुपए नगद, बैंक की पोश मशीन, एक मोबाइल फोन, मित्रों व परिजनों के आधार कार्ड व एटीएम कार्ड सहित कई आवश्यक दस्तावेज रखे थे। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
लूट की वारदात की सूचना बुटाटी व आसपास के गांवों में फैलते ही युवाओं के आह्वान पर मंगलवार सुबह बुटाटी सरपंच प्रहलाद राम सेवदा के नेतृत्व में बुटाटी, सूर्यनगर, विष्णुनगर, पूनास, सिंधलास, कुचेरा, चकढाणी, बिचपुड़ी आदि गांवो से ग्रामीण कुचेरा थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं चोरी के कई पुराने प्रकरणों का खुलासा नहीं पर रोष जताया। बाद में थानाधिकारी की ओर से दो दिन में लुटेरों की गिरफ्तार की आश्वासन देने पर ग्रामीण लौट गए।

इस दौरान बुधाराम पुनिया, देदाराम चोयल, हड़मान पुनिया, भीयांराम जाजड़ा, बलदेव ईनाणियां, पूनाराम राहड़, रामविलास राहड़, ठेकेदार ओमप्रकाश बिश्नोई, गोविन्द जांगिड़, रामजस विश्नोई, पवन शर्मा, महावीर शर्मा, कविता विश्नोई सहित काफी लोग मौजूद रहे।

इनका कहना है
ई मित्र संचालक से हुई लूट के मामले में क्षेत्र के सीसी टीवी कैमरे चैक कर रहे हैं। क्लू मिलते ही मामले का खुलासा हो जाएगा। बदमाशों की तलाश जारी है।

मुकेश कुमार चौधरी, थानाधिकारी, पुलिस थाना कुचेरा।