नागौर. चेनार में जलदाय विभाग की लाइन से दो लोग करीब आधा दर्जन से ज्यादा अवैध जल कनेेक्शन कर न केवल खुद चोरी का पानी पी रहे थे, बल्कि खेत की भी सिंचाई की जा रही थी। जलदाय विभाग की टीम ने पकड़ा तो फिर पूरा परिवार झगड़े पर आमादा हो गया। इस पर जलदाय विभाग की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल की निगरानी में अवैध जल कनेक्शनों को विच्छेद करने के साथ ही दोनों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया। एक पर दो लाख 69 हजार 260 रुपए एवं दूसरे पर एक लाख दो हजार 10 रुपए का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों का कहना है कि दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
जलदाय विभाग के अनुसार चेनार क्षेत्र में जलापूर्ति के स्थिति की जांच करने गए थे। इस दौरान चेनार में घनश्याम एवं पन्नालाल दोनो भाइयों के यहां अवैध कनेक्शन पाए गए। इसमें जांच की गई तो मौके पर पाया गया कि 3 अवैध जल सम्बन्ध उत्तर दिशा की तरफ खाली गली के तरफ से व 6 अवैध जल सम्बन्ध दक्षिण दिशा की तरफ खेत मे मिले। जिससे खेत में सिचाई की जा रही थी। इसी प्रकार पन्नालाल के खेत में बने निजी जल होद में तीन अवैध जल सम्बन्ध मिले। इस लाइन से लगातार एक घंटे तक आपूर्ति के दौरान यह न केवल खुद पानी पी रहे थे, बल्कि खेतों की सिंचाई हो रही थी। मौके पर अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र चौधरी एवं सहायक अभियंता सत्यनारायण बरोड़ ने जब इन लोगों से इस संबंध में बातचीत करने का प्रयास किया यह पूरे परिवार सहित झगड़े व मारपीट पर आमादा हो गए। दोनो के बीच गर्मागरम बहस होने लगी। स्थिति खराब होते देखकर अधिकारियों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस की निगरानी में अवैध जल कनेक्शन काटे गए। जांच में यह भी पाया गया कि दोनो की ओर से अवैध जल कनेक्शन के चलते सरकारी पाइपलाइन को भी नुकसान हुआ है। इसमें घनश्याम पर दो लाख 69 हजार 260 रुपए एवं दूसरे पर एक लाख दो हजार 10 रुपए का जुर्माना लगाया गया। मौके पर मिले 15 एम0एम0 व्यास की पाईप लाईन को मय बेण्ड, व 100 एम0एम0, ए0सी0 पाईप लाईन, क्लेम्प सहीत टुकडे जप्त कर लिए गए।
ऐसे खुला मामला
जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार जानकारी मिली कि चेनार के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति होने के बाद भी पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके बाद विभाग की ओर से सहायक अभियंता सत्यनारायण बरोड़ के नेतृत्व में जांच के लिए टीम भेजी गई। टीम गुरुवार को ग्राम चेनार पहुंची, और कई जगहों पर आपूर्ति के स्थिति की जांच की। इस दौरान घनश्याम एवं हरीराम के कनेक्शनों की जांच हुई तो यह न केवल अवैध मिले, बल्कि मुख्य लाइन से लिए गए थे। जानकारी मिलने पर अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे। मामला सही पाए जाने पर दोनो के खिलाफ कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता सत्यनाराण ने बताया कि अभियान जारी रहेगा।
टेंकर पकड़ा गया
जलदाय विभाग ने बासड़ा के शौकत को टेंकर में अवैध रूप से पानी भरते पकड़ा। अधिकारियों के अनुसार पकड़े जाने के बाद इसके खिलाफ कार्रवाई कर टेंकर को कोतवाली थाने में खड़ा कराया गया है।