19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…खुदाई तो कर दी, काम पूरा नहीं किया, छोड़ चले गए…VIDEO

नागौर. शहर के बाड़ीकुआ स्थित रामद्वारा के सामने खुदाई कर डाली जाने का कार्य चलने के दौरान आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। इसकी वजह से लोगों को दिक्कतें होने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार गुजराती मोहल्ला एवं पदमाबाड़ी आदि क्षेत्रों में पेयजल दिक्कतों की वजह से जलदाय विभाग की ओर से लाइन डाली […]

Google source verification

नागौर. शहर के बाड़ीकुआ स्थित रामद्वारा के सामने खुदाई कर डाली जाने का कार्य चलने के दौरान आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। इसकी वजह से लोगों को दिक्कतें होने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार गुजराती मोहल्ला एवं पदमाबाड़ी आदि क्षेत्रों में पेयजल दिक्कतों की वजह से जलदाय विभाग की ओर से लाइन डाली जा रही है। बताते हैं कि गुरुवार को लाइन डालने का कार्य करने वाले चुपचाप कहीं निकल गए। इसकी वजह से लाइन डाले जाने का कार्य पूरा नहीं हो पाया। इसके चलते हुई खुदाई के कारण आने-जाने का यह रास्ता ही पूरी तरह से बंद हो गया। स्थानीय बाशिंदों में पंकज सांखला का कहना है कि पिछले छह दिनों से यहां पर यह स्थिति बनी हुई है। खुदाई कर छोड़ दिए जाने के कारण इसमें अब तक गाय, वृद्धा एवं रात्रि में वाहन सवार तक गिर चुके हैं। केवल इतना ही नहीं, बल्कि चेनार सहित कई क्षेत्रों में जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है। लोगों ने कहा कि जलदाय विभाग को काम जल्दी समाप्त कर इसे व्यवस्थित कर देना चाहिए था। इसके चलते गुरुवार को मामले की पड़ताल करने जा रहे पुलिस दल की जीप भी वहीं फंस गई। इस वजह से पूरे दल को विकट स्थिति का सामना पड़ा।
नागौर. बाड़ीकुआ क्षेत्र में पेयजल लाइन डाले जाने के दौरान हुई खुदाई