Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…2 करोड़ की राशि व्यय से तालाब के साथ ही सुधारेंगे पार्क की भी सूरत…VIDEO

नागौर. प्रतापसागर तालाब की स्थिति सुधारने के साथ ही इसके पार्क सूरत भी सुधरेगी। इसके लिए भी नगरपरिषद की ओर से रूपरेखा तैयार कर ली गई है। हालांकि अभी तो पार्क की हालत खराब है, लेकिन सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही शहर के प्रमुख आदर्श पार्कों की सूची में शामिल हो […]

Google source verification

नागौर. प्रतापसागर तालाब की स्थिति सुधारने के साथ ही इसके पार्क सूरत भी सुधरेगी। इसके लिए भी नगरपरिषद की ओर से रूपरेखा तैयार कर ली गई है। हालांकि अभी तो पार्क की हालत खराब है, लेकिन सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही शहर के प्रमुख आदर्श पार्कों की सूची में शामिल हो जाएगा। इसके लिए परिषद की ओर से भेजे गए दो करोड़ के प्रस्ताव पर सहमति की मुहर लग चुकी है। योजनानुसार इसमें न केवल बच्चों के खेलने के लिए झूलें लगेंगे, बल्कि इसमें टहलने आदि के लिए अलग से पाथ वे बनाया जाएगा।
तालाब से निकालेंगे गंदा पानी
नगरपरिषद में रविवार को हुई बैठक में प्रतापसागर पार्क को आदर्श पार्क में बदलने के कार्य योजना की पूरी जानकारी दी गई। सहायक लेखाकार रमेश रिणवा ने बैठक में बताया कि प्रतापसागर तालाब के साथ ही इसके पार्क की सूरत भी सुधारी जाएगी। इसके लिए 2 करोड़ की बजट राशि का व्यय किया जाएगा। इसमें गंदे पानी को तालाब से हटाने, साफ-सुथरा पानी व्यवस्थित कराने के साथ ही ओपन जिम आदि की सुविधा भी पार्क में बनाई जाएगी। बच्चों के खेलने के लिए अलग से स्थान बनाने के साथ ही झूले आदि भी लगाए जाएंगे। पार्क की बाउण्ड्रीवाल को भी बेहतर किया जाएगा।
किसमें कितनी राशि का होगा व्यय
पार्क में बाउण्ड्रीवाल पर 2620132 रुपए, लेण्डस्केप गार्डनिंग, पाथवे आदि पर 10404064 रुपए, उद्यानिकी पर 32555510 रुपए, बच्चों के खेल उपकरण पर 856300 रुपए एवं विद्युत व्यवस्था पर 948650 रुपए का व्यय किया जाएगा।
अभी पार्क की यह है हालत
पार्क में प्रवेश करते ही बेतरतीब घासों से होता है। पूरे मैदान में नजर डालने पर एक सिरे से दूसरे सिरे तक गंदगी के ढेर, और आड़े-तिरछे अंदाज में बढ़ी हुई घास पूरी स्थिति को बयां करती हुई नजर आती है। पार्क में और अंदर जाने पर एक सिरे से लेकर दूसरे सिरे तक की हालत कितनी अच्छी है, यह खुद-ब-खुद नजर आ नजर आती हैं। पार्क में प्रवेश करने के बाद यहां के कई हिस्सों में गंदगी यानि की कचरे का ढेर जरूर मिल जाता है।
तालाब में भी फेका जा रहा कचरा
पार्क से सटे तालाब में गंदगी के ढेर डाले जाने का सिलसिला भी लंबे समय से चल रहा है। गंदगी फेके जाने के कारण पार्क के चारो ओर के हिस्सों में पानी के ऊपर तक गंदगी उतराती हुई नजर आती है। इसके किनारों की ओर सीढिय़ों के पास ही कचरे का बड़ा सा ढेर और साथ में फैलती दुर्गन्ध ने पूरे पार्क की हालत खराब कर दी है। इसके आसपास हुए पक्के निर्माणों की वजह से भी यहां पर अव्यवस्था होने लगी है।
इनका कहना है…
प्रतापसागर तालाब के साथ ही पार्क की सूरत भी सुधारी जाएगी। इसके लिए जनसहयोग से महती प्रयास किए जा रहे हैं। इसका परिणाम भी जल्द ही नजर आने लगेगा।
गोविंद सिंह भींचर, उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यवाहक आयुक्त नागौर