नागौर. उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यवाहक आयुक्त गोविंद सिंह भींचर सुबह सामाजिक संस्था प्रतिनिधियों के साथ प्रतापसागर तालाब पहुंचे। यहां पर एक किनारे से लेकर दूसरे किनारे तक तालाब की स्थिति देखी। मौके पर निरीक्षण के दौरान तालाब में फैली गंदगी के साथ वातावरण में प्रभावी दुर्गन्ध लोगों को परेशान करती रही। करीब पंद्रह मिनट की अवधि के दौरान तालाब के हर हिस्से की जांच की गई। जांच के दौरान इसमें मिले कचरे के अंबार को देखकर उपखण्ड अधिकारी भींचर के साथ संस्थाओं के प्रतिनिधि भी हतप्रभ रह गए। सभी ने तय किया कि शुरू किए गए अभियान में सभी जोरशोर से भाग लेंगे। ताकि इसका पूरी तरह से कायाकलप हो सके।