Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…वंदे गंगा जल संरक्षण के महाभियान में प्रतापसागर तालाब का होगा कायाकल्प…VIDEO

नागौर. वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत प्रतापसागर तालाब का कायाकल्प किया जाएगा। इसकी पूरी तरह से साफ-सफाई कराकर इसे आदर्श तालाब में बदलने के साथ ही इसके पार्क को भी मॉडल पार्क बनाएंगे। इस संबंध में नगरपरिषद के सभागार में कार्यवाहक आयुक्त एवं उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने रविवार को सामाजिक संगठनों […]

Google source verification

नागौर. वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत प्रतापसागर तालाब का कायाकल्प किया जाएगा। इसकी पूरी तरह से साफ-सफाई कराकर इसे आदर्श तालाब में बदलने के साथ ही इसके पार्क को भी मॉडल पार्क बनाएंगे। इस संबंध में नगरपरिषद के सभागार में कार्यवाहक आयुक्त एवं उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने रविवार को सामाजिक संगठनों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। इसमें तय किया गया कि साफ-सफाई के लिए जनसहभागिता सामाजिक संगठनों एवं संस्थानों के मार्फत कराई जाएगी। इसके लिए नौ जून से 17 जून तक अभियान चलाकर काम किया जाएगा। प्रत्येक दिन संस्थावार 50 से 100 की संख्या में लोग आकर साफ-सफाई के कार्यों में सुबह छह बजे से आठ बजे तक हिस्सा लेंगे। इनको संसाधनों की उपलब्धता नगरपरिषद की ओर से कराई जाएगी। मौके पर ही जेसीबी, कचरा परिवहन वाहन सहित सभी व्यवस्थाएं परिषद की ओर से रहेगी। इसके लिए नगरपरिषद के अभियंताओं की ड्यूटियां भी लगा दी गई है।
संस्थाओं के प्रतिनिधि हुए शामिल
नगरपरिषद में सुबह करीब दस बजे उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यवाहक आयुक्त गोविंद सिंह भींचर ने सामाजिक संस्थाओं की बैठक ली। इसमें जबरेश्वर महादेव सेवा समिति, माली समाज, माहेश्वरी समाज, ग्रीन आर्मी, भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती, लायंस क्लब, राजस्थान शिक्षक शेखावत संघ, जाट समन्वय समिति, नाथूराम मेमोरियल ट्रस्ट, रोटरी क्लब, ग्रामोत्थान संस्था विद्यापीठ, बार काउंसिल, एनसीसी एवं एनएसएस के प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक में इससे जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही यह भी तय किया गया कि इसकीसाफ-सफाई कराए जाने के दौरान सीवरेज लाइन से इसमें पानी गिरना भी बंद कराया जाएगा। इसके साथ ही इसके लिए सभी संगठनों की ओर से बढ़चढकऱ भागीदारी की जाएगी।
बैठक में किसने, क्या कहा
उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में समझाते हुए कहा कि इसमें प्रत्येक संस्था अपनी ओर से टीम बनाकर इसमें सहभागिता करेगी। इसके लिए सभी का कार्यक्रम तिथिवार निर्धारित किया गया। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस पर सहमति जताई। जाट समन्वय समिति के अध्यक्ष शंकरलाल जाखड़, राजस्थान शिक्षक शेखावत संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड, भामाशाह हुक्मीचंद, लघु उद्योग भारती के भोजराज सारस्वत, विश्व हिंदू परिषद के नृत्यगोपाल मित्तल, माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने इन कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा पर चर्चा के साथ अपनी सहमति जताई, और सुझाव भी दिए। नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा ने कहा कि सभी को मिलकर यह काम करना है, तभी इसमें सफलता मिलेगी। पद्मश्री हिम्मताराम भांभू ने जल, जमीन, जलवायु बचाने के लिए महती प्रयासों को करने की जरूरत बताई।
किस दिन, कौन करेगा श्रमदान
9 जून से 20 जून तक जबरेश्वर महादेव सेवा समिति, मंगलमय सेवा संस्थान के 20-20 लोग आकर प्रतापसागर तालाब पर श्रमदान करेंगे। महावीर इंटरनेशनल भी 9 जून को 20 लोगों के साथ पहुंचेगा। ग्रीन आर्मी 9 जून से 10 जून तक 20 लोगों के साथ श्रमदान करेगी। इसी तरह अहिछत्रपुर सेवा संस्थान 9 जून से 20 जून तक 50 लोगों के साथ, एआईएम एकेडमी 10 जून को 20 लोगों के साथ, लघु उद्योग भारती, भारत विकास परिषद, लायंस क्लब 11 जून से 15 जून तक 10 लोगों के साथ, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, जाट समन्वय समिति नाथूराम मेमोरियल ट्रस्ट, 12 जून को 50 लोगों के साथ, माहेश्वरी समाज 13 जून से 15 जून तक 100 लोगों के साथ, माली समाज 16 जून को 100 लोगों के साथ, रोटरी क्लब 13 जून को 50 लोगों के साथ, ग्रामोत्थान संस्था विद्यापीठ 14 जून को 50 लोगों के साथ, बार काउंसिल 15 जून को 50 लोगों के साथ, एनसीसी एवं एनएसएस की ओर से 100-100 लोगों के साथ पहुंचकर श्रमदान यानि की सफाई कार्य में हिस्सा लिया जाएगा। इसके अलावा गिनाणी तालाब से श्रमदान के लिए विद्यार्थियों को लाने, पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था भी कराई जाएगी।
इनको रहना होगा मौजूद
इस अभियान में कार्य कराए जाने के दौरान सहायक अभियंता मनीष बिजारणियां, सहायक अभियंता मकबूल अहमद को इसे व्यवस्थित तरीके से कराए जाने का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही प्रत्येक सर्किल से हर दिन पांच-पांच सफाई कर्मियों की टीम ीाी पहुंचकर इसमें सफाई कराएगी।
मौके पर इसकी उपलब्धता कराने के निर्देश
उपखण्ड अधिकारी भींचर ने कहा कि प्लास्टिक थैले, फावड़ा, कुण्डा, ऑटो टिपर कुल्हाडियां, मास्क, जल-पान, झाडु, कुर्सी, गलब्स, दंताली, गेंती, आदि संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा श्रमदान करने वालों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं मौके पर मौजूद रहेंगी।