नागौर. श्रीबालाजी थाना क्षेत्र स्थित श्यामसर गांव में मंगलवार सुबह एक बाइक सवार पर जानलेवा हमला किया गया। बदमाशों ने युवक के पैर और पेट पर सरियों से वार किया। जिससे युवक के दोनों पैर जख्मी हो गए। गंभीर हालत में युवक को नागौर के जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक के चचेरे भाई रालोपा के जिलाध्यक्ष हनुमान भाकर ने बताया चचेरा भाई मूलाराम भाकर (25) एक निजी स्कूल की बस चलाता है। मंगलवार सुबह करीब सवा 5 बजे बाइक लेकर घर से निकला था। श्यामसर से झोरड़ा जाने वाले रास्ते पर उसके आगे और पीछे से दो कारें आईं, और पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार कर उसे गिरा दिया। इसके बाद दोनों गाडिय़ों में से निकले बदमाशों ने डंडे और सरियों से हमला करने शुरू कर दिए। बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ हमले किए। इस दौरान उसके दोनों पैर बुरी तरह तोड़ दिए। इसके बाद बदमाशों ने मूलाराम को घसीटकर गाड़ी में डालने का प्रयास किया, लेकिन मारपीट की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़े तो बदमाश गाडिय़ों में सवार होकर भाग गए। पीडि़त को आसपास के लोगों ने जेएलएन जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में 2 नामजद व अन्य समेत कुल 6-7 लोगों के खिलाफ श्रीबालाजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।