नागौर. जिले के कृषि एरिया में लक्ष्य की अपेक्षा अब तक 94 प्रतिशत तक खरीफ फसलों की बुआई की जा चुकी है। इसमें सिंचित एवं असिंचित एरिया दोनो ही कृषि एरिया शामिल है। कृषि एरिया में अब तक सात लाख 98 हजार 385 हेक्टेयर एरिया में बुआई हो चुकी है। इसके बाद भी अब तक बारिश नहीं हुई है। इससे काश्तकार चिंतित हैं। हर दिन बारिश होने की इच्छा के साथ किसान अब जल्द ही बरसात होने की प्रार्थना करने में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि आठ से दस दिन में बारिश नहीं हुई तो फसलों की गुणवत्ता एवं इसके उत्पादन की पूरी स्थिति प्रभावित तो होगी, लेकिन असिंचित एरिया के किसानों पर यह ज्यादा भारी पड़ेगा। क्यों कि सिंचित एरिया के काश्तकार जैसे-तैसे कर फसलों की सिंचाई कर लेंगे, मगर असिंचित एरिया के काश्तकार इससे ज्यादा प्रभावित होंगे। हालांकि बरसात नहीं हुई प्रभावित सभी काश्तकार होंगे।
खरीफ फसलों की बुआई लगभग पूरी
कृषि विभाग के अनुसार जिले में इस वर्ष का खरीफ बुआई का कुल लक्ष्य आठ लाख 50 हजार हेक्टेयर निर्धारित किया गया था। विभाग की ओर से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार खरीफ की फसलों में ज्वार, बाजरा, मूंग, मोठ, चवला, मूंगफली, तिल, कपास एवं ग्वार की बुआई लगभग हो चुकी है। इसमें बुआई का सर्वाधिक रकबा मूंग, बाजरा एवं ग्वार का है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर काश्तकार तो बुआई कर चुके हैं, अब केवल बारिश का इंतजार है। बरसात समय पर हो गई तो निश्चित रूप से बेहतर उत्पादन होगा।
लक्ष्य की अपेक्षा ज्यादा हुई इसकी बुआई
जिले में ज्वार, बाजरा, ग्वार की लक्ष्य से डेढ़ गुना ज्यादा बुआई की गई है। सर्वाधिक बोयी जाने वाली उपज में मूंग भी लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गया है, लेकिन ग्वार एवं बाजरा की बुआई ने लक्ष्य को पीछे कर दिया है। इसमें कृषि एरिया मेड़तासिटी के साथ ही कृषि एरिया डेगाना में बेहतर बुआई की गई है। जिले के अनुसार बाजरा में तो लक्ष्य की अपेक्षा 76 हजार हेक्टेयर के ज्यादा बुआई हो गई है। अब तक जिले में कुल बुआई का एरिया एक लाख 76 हजार 780 है, जबकि बुआई का लक्ष्य केवल एक लाख 70 हजार था। इसी तरह से इसी तरह मूंग में भी लक्ष्य चार लाख 50 हजार हेक्टेयर था। इसमें अब तक तीन लाख 87 हजार 430 हेक्टेयर एरिया में बुआई हो चुकी है। इसी तरह से कपास में भी कुल लक्ष्य 85 हजार हेक्टेयर एरिया था। अब तक 43 हजार हेक्टेयर एरिया में हो चुकी है।
कृषि एरिया मेड़तासिटी
फसल लक्ष्य बुआई
ज्वार 6000 9680
बाजरा 85500 79280
मूंग 240000 223030
मोठ 10000 8450
चौला 1000 665
मूंगफली 10000 9040
तिल 2500 1820
कपास 35000 32600
ग्वार 42000 37500
अन्य फसलें 1000 390
कृषि एरिया डेगाना
फसल लक्ष्य बुआई
ज्वार 28000 16750
बाजरा 84500 97500
मूंग 210000 164400
मोठ 25000 9600
चौला 1000 400
मूंगफली 7000 5550
तिल 2500 1550
कपास 15000 10500
ग्वार 43000 88450
अन्य फसलें 1000 1230
नागौर जिला: एक नजर इस पर भी
सिंचित एरिया-184654 हेक्टेयर
असिंचित एरिया-683941 हेक्टेयर
जिले की खरीफ बुआई का लक्ष्य-850000
जिले में अब तक हुई खरीफ फसल की बुआई-798385
कृषि एक्सपर्ट
जिले में निर्धारित लक्ष्य की अपेक्षा अब तक 94 प्रतिशत खरीफ फसल की बुआई हो चुकी है। शेष में भी बहुत कम अब बची रह गई है। यह भी हो जाएगी। बारिश समय पर हुई तो निश्चित रूप से उत्पादन बेहतर होगा। हालांकि कुछ जगह थोड़े बहुत जो बची है, वहां पर भी काश्तकारों को कम पानी में जल्दी तैयार होने वाली फसलों के बारे में जानकारी दी जा रही है। बरसात समय पर नहीं होने की स्थिति में मुश्किल हो जाएगी।
हरीश मेहरा, संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार नागौर