युवा खेल व कला जगत में आगे बढेंगे तो अपने क्षेत्र का नाम होगा
– मूण्डवा में युवा महोत्सव
मूण्डवा (नागौर). गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा जरूरी है, जमाना बदल गया है। प्रतियोगिता का जमाना है, पूरी मेहनत करनी है तभी सफलता मिलेगी। पढाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति व संस्कारों का हमेशा ध्यान रखें। यह विचार खींवसर विधायक रेंवतरामडांगा ने मंगलवार को मूण्डवा में व्यक्त किए। मॉडल स्कूल में उपखण्ड स्तरीय आयोजित युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक डांगा ने कहा कि खेल व कला जगत में भी आगे बढेंगे तो अपने क्षेत्र का नाम होगा। युवाओं से मुखातिब होते हुए विधायक डांगा ने कहा कि अच्छे आचरण वाले से मित्रता रखें। नशे की प्रवृत्ति से आगाह करते हुए कहा कि युवा वर्ग अपनी संगत का विशेष ध्यान रखें। गुरुजनों और माता -पिता की सीख मानें। अध्यक्षता कर रहे उपखण्ड अधिकारी लाखाराम चौधरी ने कहा कि सरकार प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह आयोजन कर रही है।
महोत्सव के आयोजन सचिव एवं मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मानारामपचार ने बताया कि महोत्सव में राजस्थान की लुप्त हो रही परम्परागत लोक संस्कृति एवं कला विधाओं, विज्ञान प्रौद्योगिकी व नवाचार को संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर युवा महोत्सव का विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार की थीम पर आयोजन किया जा रहा है। मूण्डवा में आयोजित समारोह में नौ प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिनकी प्रतियोगिताओं के बाद परिणाम घोषित किए गए। प्रथम स्थान हासिल करने वाले युवक युवतियों को 250 रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किए गए। द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किए गए। मूण्डवा उपखंड के दो नगर पालिका क्षेत्र व ग्राम पंचायतों के 255 युवक – युवतियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
विशिष्ट अतिथि सुभाष कन्दोई, राजेश ईनाणियां, रमाकांत शर्मा, विकास अधिकारी अमित कुमार चौधरी, तहसीलदार बुधाराम सोऊ, मॉडल स्कूल के प्राचार्य नवीन कुमार पूनिया व क्षेत्र के पीईईओ ने युवा कलाकारों का हौसला अफजाई की।
इन्होंने जीती बाजी
आरपी नरसिंह राम ईनाणियां ने बताया कि सामूहिक लोक नृत्य में करमा व निकिता की टीम प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर कोमल पंवार, माया तथा मनफूल प्रजापत की टीम रही। सरिता भाकल तथा बसंती की टीम तृतीय स्थान पर रही। एकल लोक नृत्य में कालूराम ने प्रथम स्थान हासिल किया। चेष्टा ने द्वितीय तथा मोनिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। सामूहिक लोकगीत में प्रियंका का दल प्रथम तथा प्रियांशी का दल द्वितीय स्थान पर रहा। एकल लोकगीत में दिलीप प्रथम, सुमन द्वितीय तथा पूजा नलिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता पाठ में महिपाल ईनाणियां प्रथम स्थान पर रहा। पूनम द्वितीय स्थान पर तथा उत्कर्ष चरण तृतीय स्थान पर रहा। कहानी लेखन में स्वाति राठौड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया। सुरेश द्वितीय तथा विनोद तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकारी प्रतियोगिता में कविता प्रजापत प्रथम, श्रीदेवी रावल द्वितीय तथा समला चौधरी तृतीय रही। शब्द पांडित्य में अब्दुल जब्बार प्रथम, भानुप्रियाईनाणिया द्वितीय, सरिता प्रजापत तृतीय रही। हस्तशिल्प प्रतियोगिता में रामस्वरूप ने पहला स्थान हासिल किया। कपड़ायुवाकृति में सरिता प्रथम, नीतू द्वितीय रही। मांडणा में निरमा प्रथम, रिंकू तथा प्रियंका ने संयुक्त रूप से द्वितीय, रेखा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खड़ताल प्रतियोगिता में आकांक्षा प्रथम स्थान पर रही।