22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

शस्त्र पूजन के साथ घोष वादन संग निकला पथ संचलन…VIDEO

नागौर. शिवबाड़ी स्थित शिव मंदिर में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी इकाई का पथ संचलन शुक्रवार को निकला। इसके पूर्व शिव मंदिर परिसर में शारीरिक प्रदर्शन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ। इसके बाद पथ संचलन निकला। पथ संचलन शिवबाड़ी से होते हुए गांधी चौक, तहसील चौक, सदर बाजार, तिगरी बाजार, मच्छियों का चौक, बंशीवाला का मंदिर, […]

Google source verification

नागौर. शिवबाड़ी स्थित शिव मंदिर में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी इकाई का पथ संचलन शुक्रवार को निकला। इसके पूर्व शिव मंदिर परिसर में शारीरिक प्रदर्शन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ। इसके बाद पथ संचलन निकला। पथ संचलन शिवबाड़ी से होते हुए गांधी चौक, तहसील चौक, सदर बाजार, तिगरी बाजार, मच्छियों का चौक, बंशीवाला का मंदिर, लोढ़ा चौक, माही दरवाजा होते हुए बख्तासागर तालाब पर स्थित सारस्वत समाज की बगीची पहुंचा। सधे हुए कदमों से चलते हुए घोष वादन के साथ निकला पथ संचलन आकर्षण का केन्द्र बना रहा। दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका कविता सांखला ने बताया कि पथ संचलन के पश्चात इनका बौद्धिक पाथेय से मार्गदर्शन किया गया। इस दौरान अनुशासन के साथ ही राष्ट्रवाद की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।