15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

सफल होने के लिए अंदर से आग जलनी चाहिए – आईएएस संतोष

बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी एवं वाईडीसी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय व्याख्यान आयोजित

Google source verification

To be successful, fire must be lit from inside – IAS Santosh नागौर. ‘मुश्किल है, नामुमकिन नहीं है, यदि हमने कुछ करने की ठान ली तो रास्ते अपने आप बन जाएंगे। सबसे पहली बात यह है कि सफल होने के लिए खुद के अंदर आग जलनी चाहिए।’ यह बात नागौर के रतन बहन राजकीय बालिका विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली नवचयनित आईएएस संतोष चौधरी ने मंगलवार को बीआर मिर्धा कॉलेज में विद्यार्थियों को मॉटिवेशन स्पीच में कही। चौधरी ने करीब पौने घंटे तक दिए स्पीच में उन सभी पहलुओं को छूते हुए बताया कि सामान्य ग्रामीण पारिवारिक पृष्ठभूमि से सम्बन्ध रखने वाले विद्यार्थी भी यदि ठान लें तो इस देश की सबसे बड़ी सेवा ज्वाइन कर सकते हैं, जरूरत है तो बस लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करने की।

कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी एवं वाईडीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय व्याख्यान में पिता सुखराम चौधरी व माता गीता देवी के साथ स्कूटर लेकर पहुंची आईएएस चौधरी ने स्पीच के बाद कॉलेज विद्यार्थियों के साथ न केवल चर्चा की, बल्कि उनके साथ सेल्फी भी ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने की व मंच संचालन प्रोफेसर भूपेश ने किया।

आईएएस ने बताए सफलता की महत्वपूर्ण बातें