12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने सांसद बेनीवाल के बारे में बोली ऐसी बात, अब जवाब मिलना तय

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का नागौर दौरा, कार्यकर्ताओं को दिया उपचुनाव में जीतने का मंत्र

Google source verification

नागौर. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना कहा कि वे पिछले विधानसभा चुनाव में हिचकियां खाते हुए जीते थे। इस बार निश्चित तौर पर खींवसर में भाजपा का कमल खिलेगा। जोशी ने यह बात नागौर के जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही। हालांकि जोशी ने उपचुनाव में भाजपा टिकट किसे देगी, इस सवाल को टाल दिया, लेकिन टिकट के दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे।

उपचुनाव सहित आगामी योजना पर होगी चर्चा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अब प्रत्येक जिले में जिलों की, मंडलों की व शक्ति केन्द्रों की बैठकें होनी हैं, उसी के तहत आज मेरा नागौर का कार्यक्रम बना है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रमों में उप चुनाव भी है, गुरु पूर्णिमा भी है, करगिल विजय दिवस भी है और आगामी योजना पर चर्चा भी की जानी है। साथ ही पिछली गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी।

कांग्रेस ने जनता को भ्रमित कर दिया

लोकसभा चुनाव में नागौर सहित प्रदेश की 11 सीटें हारने को लेकर जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से 12 प्रतिशत वोट कम मिले। कांग्रेस ने क्षेत्रीय पार्टियों के के साथ गठबंधन किया। कुछ समीकरण ऐसे बने, जिसकी वजह से कुछ सीटें वो जीत गए। जोशी ने 11 सीटों पर हार के लिए खुद की कमियां स्वीकार करने की बजाए कांग्रेस पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया।