12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : कालानाडा के पास दो ट्रेलर की ​भिड़ंत के बाद लगी आग, एक चालक जिंदा जला

नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलाय के कालानाडा के पास हुई दुर्घटना

Google source verification

नागौर. जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलाय के कालानाडा के पास गुरुवार शाम करीब साढ़े 7 बजे दो ट्रेलर की ​भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद आग लग गई, जिससे एक वाहन का चालक जिंदा जल गया, वहीं दूसरे को ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला।

प्रत्यक्षद​र्शियों ने बताया कि हादसा गुरुवार शाम को कालानाडा के पास हुआ, जिसमें दोनों वाहनों की टक्कर के बाद आग लग गई। एक आदमी का चालक जिंदा जल गया। वहीं दूसरे को केबिन तोड़कर निकाला गया। ग्रामीण बुधाराम जाणी, अनिल जाणी, मनीराम जाणी ने जलते ट्रेलर की केबिन तोड़कर चालक को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से नागौर के जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू कर दिया ळै। ग्रामीणों ने बताया कि अंदर से केबिन जलने से पहले से ट्रेक्टर से टोचन कर केबिन तोड़ लिया और चालक को बाहर निकाला गया।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो की मौत, मंगलवार रात को हुआ हादसा

नागौर. शहर के मूण्डवा तिराहा से मूण्डवा की ओर जाने वाली सड़क पर मंगलवार रात को हुए सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर में आग लग गई।

अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार शहर की महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी मनीष राव (15) व अभिषेक नायक (18) मंगलवार रात करीब एक-डेढ़ बजे मूण्डवा रोड पर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान ट्रेलर चालक ने बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रेलर की टक्कर से मनीष उछल कर दूर जा गिरा, जबकि अभिषेक बाइक के साथ ट्रेलर में फंस गया। करीब 200 मीटर तक ट्रेलर उसे घसीटाता रहा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के पेट्रोल से ट्रेलर के आगे के हिस्से में आग लगने से इंजन वाला हिस्सा जल गया। दुर्घटना के बाद मनीष व अभिषेक को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। बुधवार सुबह दोनों शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए।