नागौर. नागौर में गुरुवार की शुरुआत दुर्घटनाओं से हुई। तीन अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच जने घायल हो गए, जिन्हें नागौर जिला मुख्यालय के जेएलएन राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार पहली सड़क दुर्घटना रोल टोल नाके के पास हुई, जिसमें एक पिकअप चालक ने सड़क पर खड़े ट्रेक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसमें पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दुर्घटना में पिकअप चालक नागौर के बस्सी मोहल्ला निवासी भरतकुमार व ट्रेक्टर चालक रामनरेश मेघवाल घायल हो गए, जिन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद शहर के निकट चूंटीसरा रोड पर एक स्कूटी चालक राठौड़ी कुआं निवासी राहुल माली गिरकर घायल हो गया। सामने कोई वाहन था या खुद ही असंतुलित होकर गिरा, इसके बारे में पता नहीं चल पाया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मोहल्ले के युवाओं ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया।
इसी प्रकार कुचेरा थाना क्षेत्र के ग्वालू व खजवाना रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक गिरकर घायल हो गए। जिन्हें नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल के एक टायर की हवा निकलने के कारण असंतुलित होकर नीचे गिर गई, जिससे उस पर सवार कंकड़ाय निवासी मुकेश पुत्र भूराराम मेघवाल व सोहनलाल पुत्र अर्जुनराम घायल हो गए।