22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागदा

वीडियो : लोडिंग वाहन के साथ जल गई साढ़े तीन लाख की मटर

रुनीजा से मटर लेकर निकला वाहन हादसे का हुआ शिकार

Google source verification

रुनीजा. रुनीजा से मटर लेकर निकला लोडिंग वाहन जलकर खाक हो गया। साढ़े तीन लाख की मटर भी वाहन के साथ जल गई।
रुनीजा में स्थानीय तथा बाहरी व्यापारियों द्वारा प्रतिदिन बड़ी संख्या में मटर की खरीदी कर महाराष्ट्र भेजा जा रहा है। शुक्रवार न्यू वासी नवी मुंबई महाराष्ट्र फर्म के संचालक भाऊ ने रुनीजा में किसानों से मटर खरीदी। दोपहर 2 बजे लगभग 200 कट्टे मटर भरकर रुनीजा से एक लोडिंग वाहन रवाना हुआ। गुजरी से पहले बारोडपुरा के पास चलते-चलते अचानक वाहन का टायर फटा और इसके साथ ही टायर में आग लग गई। देखते-देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई और गाड़ी में लगभग 200 कट्टे मटर जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए की बताई जा रहे हैं जलकर राख हो गए। फर्म के संचालक भाऊ ने बताया, 24 नवम्बर को बड़ी संख्या में किसानों से मटर खरीदा था। ट्रक आरजे जी.ए. 5539 से मटर महाराष्ट्र के लिए दोपहर 2 बजे एक गाड़ी रवाना की थी जो शाम को 5 बजे के आसपास गुजरी से पहले टायर फटने से उसमें आग लग गई। घटना में कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन मटर के कट्टे व गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं।