उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के एक प्रतिष्ठित स्कूल के 12 वर्षीय छात्र अखिल प्रताप सिंह के साथ जो हुआ, उसने सभी को हिला कर रख दिया। दरअसल छात्र अखिल प्रताप सिंह गर्मियों की छुट्टियों के बाद मंगलवार के दिन स्कूल गया। उसके पिता अपनी गाड़ी में बेटे को स्कूल छोड़ने गए। कार से उतरकर अखिल स्कूल की तरफ जाने लगा। जैसे ही वह स्कूल के गेट पर पहुंचा और अंदर जाने लगा, तभी वह अचानक नीचे गिर गया और फिर उठा ही नहीं।