Video: शादी में डीजे पर डांस कर रहा था 19 साल का लड़का, हार्ट अटैक से नाचते-नाचते हुई मौत
इन दिनों हार्ट अटैक से मौत की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो भी लगातार सामने आ रहे हैं। फिर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वीडियो महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के किनवट तहसील के गांव शिवनी का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक शादी समारोह में डीजे पर डांस करता नजर आ रहा है। नाचते-नाचते इसे हार्ट अटैक आता है और फिर तत्काल उसकी मौत हो जाती है। मृत युवक की पहचान विश्वनाथ जांगेवाड के रूप में हुई है। विश्वनाथ मात्र 19 साल का था। विश्वनाथ की मौत विचलित करने वाला है। मात्र 19 साल के युवा की इस तरह से मौत से लोग अंचभे में है। इससे पहले हैदराबाद में 24 साल के एक पुलिस कांस्टेबल की जिम में एक्सरसाइज करते-करते मौत हो गई थी।