31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

34 महीने बाद इरफान सोलंकी की रिहाई, जेल से आते ही कह दी तगड़ी बात

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता सोलंकी की रिहाई उनके लिए बड़ी राहत लेकर आई है। जेल के बाहर इंतजार कर रही पत्नी नसीम सोलंकी (वर्तमान विधायक), दोनों बेटों और सास खुर्शिदा बेगम से मिलकर वो भावुक हो गए। बेटों ने दौड़कर पिता को गले लगाया, जबकि समर्थकों ने 'जेल का ताला टूट गया' के नारों के साथ भव्य स्वागत किया।

Google source verification

भारत

image

Darsh Sharma

Oct 01, 2025

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी करीब 34 महीने बाद जेल से रिहा हुई। महाराजगंज जेल से रिहा होने के बाद परिवार के साथ देर रात तीन बजे जाजमऊ स्थित अपने घर पहुंचे। इरफान सोलंकी खुद कार चलाकर और आगे की सीट पर पत्नी और विधायक नसीम सोलंकी को लेकर कानपुर आए। उनसे मिलकर मुबारकबाद देने वालों का देर रात तक उनके घर में जमघट लगा रहा। इरफान सोलंकी ने कोर्ट से जमानत मिलने पर हुई अपनी रिहाई के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा कि अल्लाहताला का शुक्र है कि वो 34 महीने बाद रिहा हुए हैं। सीसामऊ और कानपुर की अवाम का बेहद आभार है कि संकट की घड़ी में उन्होंने सोलंकी परिवार का साथ दिया और मेरी बेगम नसीम सोलंकी को विधायक बनाया।